UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 125 स्कूलों के 20 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी पास
UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा में कई स्कूलों के 20 प्रतिशत बच्चे भी पास नहीं हो सके। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश के 46, जबकि इंटर में 79 स्कूलों के 20 प्रतिशत से भी कम बच्चे पास
UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा में कई स्कूलों के 20 प्रतिशत बच्चे भी पास नहीं हो सके। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश के 46, जबकि इंटर में 79 स्कूलों के 20 प्रतिशत से भी कम बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल में दो राजकीय, एक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल और 43 वित्तविहीन स्कूलों के 20 प्रतिशत से कम बच्चे पास हुए हैं। वहीं इंटर में एक राजकीय, पांच सहायता प्राप्त और 73 वित्तविहीन स्कूलों के 20 प्रतिशत से भी कम बच्चे सफल हो सके। पूर्व के वर्षों में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
10वीं में वित्तविहीन स्कूलों के छात्र चमके
हाईस्कूल वित्तविहीन स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों की अपेक्षा बेहतर रहा। प्रदेश के 2332 राजकीय स्कूलों के 110661 परीक्षार्थी, 4528 सहायता प्राप्त स्कूलों के 595144, जबकि 20875 वित्तविहीन स्कूलों के 1507088 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल में पास हुए। इंटरमीडिएट में राजकीय स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। 828 राजकीय इंटर कॉलेजों के 80040 (88.39 प्रतिशत), 4084 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के 601260 (84.99), जबकि 13098 वित्तविहीन इंटर कॉलेजों के 1108925 परीक्षार्थी पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।