UP Board 10th Toppers : यूपी बोर्ड 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी, टॅाप 10 में 19 बालिकाएं शामिल, सिर्फ 8 छात्र बना पाए जगह
UP Board 10th Toppers : यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने रिजल्ट की घोषणा की।
यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल के टॉप टेन में 27 बच्चे इनमें से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।
कानपुर के प्रिंस ने किया हाईस्कूल में टॉप-
- कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर में पढ़ने वाले प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल में टॉप किया है। प्रिंस को कुल 600 में से 586 नंबर प्राप्त हुए हैं।
दूसरे स्थान पर संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा
- मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान हासिल किया है। दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर हासिल किए हैं।बता दें, संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है।
यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद 10-15 दिनों के भीतर छात्र अपनी मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 लिंक दोपहर 2 बजे सक्रिय हो जाएगा।
इंटरमीडिएट रिजल्ट शाम 4 बजे
- यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। जबकि यूपीएमएसपी रिजल्ट 2022 12वीं कक्षा के लिए शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक लाइव हिन्दुस्तान के अलावा upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।