Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021: Why is there delay in UP Board high school and inter result what is the problem

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड इंटर के परिणाम में क्यों हो रही है देरी?, जानें क्या फंसा है पेच

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब नतीजे 31 तक जारी होंगे, इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता है।  आखिर क्या है वह कारण जिसकी वजह से रिजल्ट में इतनी देरी हो रही है। ...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Wed, 28 July 2021 08:22 AM
share Share

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब नतीजे 31 तक जारी होंगे, इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता है।  आखिर क्या है वह कारण जिसकी वजह से रिजल्ट में इतनी देरी हो रही है।  कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि बिना परीक्षा परिणाम घोषित होगा। बोर्ड के अधिनियम में बिना परीक्षा परिणाम जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है। हर साल 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण से लेकर हर छोटे-बड़े काम के लिए बकायदा शासनादेश जारी होते हैं। 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों के साथ ही livehindustan.com पर भी देखा जा सकेगा।

रिजल्ट का अल्ट पाने के लिए छात्र यहां दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

इस साल शासन ने बिना परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय तो ले लिया लेकिन उसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किया। ऐसे में बोर्ड अफसरों को डर भी सता रहा है कि कहीं परिणाम जारी होने के बाद कोई विवाद हाईकोर्ट पहुंचता है और कोर्ट ये पूछता है कि किस आधार या शासनादेश पर परिणाम तैयार किया गया तो क्या जवाब देंगे।

कब क्या हुआ
29 मई: हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय
3 जून: इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने पर लगी मुहर
20 जून: शासन ने जारी किया परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें