UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड ने घोषित किया हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट, 10वीं 99.52% और 12वीं में 97.88 फीसदी छात्र सफल
यूपी बोर्ड 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे जारी कर दिया गया है। ये रहा रिजल्ट लिंक- परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार यूपी...
यूपी बोर्ड 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे जारी कर दिया गया है। ये रहा रिजल्ट लिंक-
परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार यूपी बोर्ड में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाला गया है। results.upmsp.edu.in, https://upresults.nic.in, upmsp.edu.in के साथ रिजल्ट यहां कर सकते हैं चेक
यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021
इंटरमीडिएट का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, कक्षा 11 की वार्षिक/अद्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी अंक व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10% अंक शामिल किए जाएंगे। वहीं हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए कक्षा-9 की लिखित परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 10 के प्री बोर्ड के 50 फीसदी अंक समेत स्कूल स्तर पर हुई आंतरिक परीक्षा के 30 फीसदी अंक शामिल किए जाएंगे। हर विषय के अंक इसी फार्मूले से निकाल कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
पंजीकृत परीक्षार्थी यदि अपने अंकों में सुधार चाहेंगे तो वे बिना परीक्षा शुल्क के अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी होती हैं और कुछ में आंतरिक मूल्यांकन, इसके लिए स्केलिंग की व्यवस्था लागू की गई है।
खास-खास-
2021 की परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 56,04,628।
-हाईस्कूल में 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत
-इण्टरमीडिएट में कुल 26,10,316 परीक्षार्थी पंजीकृत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।