Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th result 2021: UP Board did this work for the first time before the result now students will not have trouble

UPMSP UP Board 10th 12th result 2021: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट से पहले पहली बार किया ये काम, अब स्टूडेंट्स नहीं होंगे परेशान

हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बनाने में जुटे यूपी बोर्ड ने बच्चों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड को ऐसा पहली बार करना पड़ा। क्योंकि 10वीं और 12वीं की...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 15 July 2021 11:01 PM
share Share

हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बनाने में जुटे यूपी बोर्ड ने बच्चों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड को ऐसा पहली बार करना पड़ा। क्योंकि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके थे। सिर्फ इंटर के उन्हीं परीक्षार्थियों को रोल नंबर मिल सका था,जो प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए थे। शेष अभ्यर्थी रोल नंबर के लिए परेशान थे क्योंकि उसके बगैर रिजल्ट कैसे देख सकेंगे। अब बोर्ड ने वेबसाइट पर रोल नंबर अपलोड कर दिए हैं। 

बोर्ड ने एक लिंक एक्टिव किया है। इस लिंक पर क्लिक कर स्कूल वाले ही रोल नंबर चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर अपना रोल नंबर पता करना होगा। स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान थे कि बिना रोल नंबर के रिजल्ट कैसे देखा जाएगा। अब इन स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

हां कराएं रजिस्ट्रेशन 

सूत्रों के अनुसार कुछ अड़चन के कारण रिजल्ट घोषित होने में देर हो सकती है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सचिव दिव्यकांत शुक्ल एवं अन्य अफसरों को चर्चा के लिए बुलाया है। वैसे तो बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन बदले हालात में रिजल्ट जारी होने में एक या दो सप्ताह और लग सकते हैं।

शैक्षिक कैलेंडर के लिए अफसरों से मांगे सुझाव
यूपी बोर्ड ने 2021-22 सत्र के शैक्षणिक कैलेंडर के संबंध में अफसरों से सुझाव मांगे हैं। मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों से सुझाव मांगे गए। ताकि कैलेंडर को अंतिम रूप देकर जारी किया जा सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें