Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021: UP Board class 10 12 results to be released tomorrow at 3:30 check in 4 steps

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के परीक्षाफल घोषित, एक क्लिक में देखें

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिए परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। हाईस्कूल में 99.52 फीसदी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 31 July 2021 04:19 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिए परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। हाईस्कूल में 99.52 फीसदी और इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है। छात्र  अब अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों व यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के अध्यक्ष व शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की ओर से बताया गया कि यूपी बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर बाद रिजल्ट अपलोड किया जाएगा। इसी के साथ ही यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा।


4 स्टेप्स में चेक करें अपना रिजल्ट :
1- रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे Intermediate Exam Result 2021 या High School Exam Result 2021 के लिंक पर क्लिक करे।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें छात्र को अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रे्शन नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाना होगा।
4- अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर सकते हैं या स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।  बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। जिसके बाद इनकी परीक्षा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें