Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021 result declared today UP Boards formula was different from CBSE less than one and a half percent students failed

UPMSP UP Board 10th 12th Result : सीबीएसई से अलग था यूपी बोर्ड का फार्मूला, डेढ़ फीसदी से भी कम विद्यार्थी हुए फेल

UPMSP UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए राज्य सरकार ने अपना फार्मूला तैयार किया था। यह फार्मूला सीबीएसई से अलग था। फार्मूला ऐसा था...

Yogesh Joshi विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 31 July 2021 10:43 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए राज्य सरकार ने अपना फार्मूला तैयार किया था। यह फार्मूला सीबीएसई से अलग था। फार्मूला ऐसा था जिसमें फेल होने की गुंजाइश न के बराबर थी। इस बार डेढ़ फीसदी से कम विद्यार्थी फेल हुए हैं। यदि विद्यार्थी इस रिजल्ट से संतुष्ट न हों तो उन्हें अगली बोर्ड परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में बिना शुल्क के शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

इण्टरमीडिएट का रिजल्ट तैयार हुआ ऐसे

गैर प्रयोगात्मक विषय यानी जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नही होती हैं का पूर्णांक 100 अंकों का होता है-

-कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक के औसत के 50 फीसदी।

-कक्षा-11 की वार्षिक परीक्षा में हर विषय के 40 प्रतिशत अंक।

- कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में सम्बन्धित विषय के 10 प्रतिशत अंक।

-प्रयोगात्मक विषयों के लिए 70 अंकों पर स्केल करके लिखित परीक्षा के नंबर और आंतरिक मूल्यांकन के वास्तविक अंक जोड़े गए।

हाईस्कूल का रिजल्ट निर्धारित हुआ ऐसे-

विषय कक्षा 9 के लिखित परीक्षा के अंक/ 50% कक्षा 10 के प्री बोर्ड / 50 फीसदी आंतरिक मूल्यांकन कुल अंक

हिन्दी 56/28 54/27 28 83

अंग्रेजी 42/21 50/25 22 68

सामाजिक विज्ञान 58/29 66/33 25 87

विज्ञान 54/27 60/30 26 83

गणित 70/35 66/33 28 96

कला 66/33 50/25 25 83

प्राप्तांक-500

पूर्णांक- 600

प्रतिशत- 83.33 फीसदी

नोट- कक्षा 9 व 10 के प्री बोर्ड के अंक लिखित परीक्षा के होंगे। लिखित परीक्षा 70 अंकों की और आंतरिक मूल्यांकन 30 नंबर का होता है।

ऐसे फार्मूलों पर हुआ काम कि फेल न हो कोई विद्यार्थी-

- यदि कोई विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास था और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं थे तो उसे लिखित परीक्षा के स्केल पर प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर दिए गए।

- अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों (जिनके पूर्णांक माध्यमिक शिक्षा परिषद के विषयों से भिन्न हैं) के प्राप्तांक की स्केलिंग की गई।

- जिस विद्यार्थी के वार्षिक, अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड परीक्षा के अधिकतम तीन विषयों तक के अंक नहीं थे तो शेष विषयों के प्राप्तांक का औसत उन तीन विषयों से दिया गया।

-यदि विद्यार्थियों के कक्षा-12 की प्रयोगात्मक परीक्षा/कक्षा-10 के आंतरिक मूल्यांकन के अंक उपलब्ध नहीं थे तो उस विषय विशेष में लिखित परीक्षा के अंक को उस विषय विशेष के पूर्णांक के आधार पर स्केल करके प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दिए गए।

-इण्टरमीडिएट के विद्यार्थी के हाईस्कूल के अलावा कोई अंक नहीं थे या कक्षा 10 के विद्यार्थी के कोई भी अंक नहीं थे तो उन्हें सामान्य रूप से प्रोन्नत किया गया।

-लिखित परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त नहीं होने लेकिन आंतरिक मूल्यांकन/ प्रयोगात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण होने की स्थिति में परीक्षार्थी को बिना अंक के सामान्य प्रोन्नति दी गई।

-प्रयोगात्मक विषयों में कक्षा 9/10/11/12 के उपलब्ध अंकों को बोर्ड की लिखित परीक्षा के निर्धारित अंकों पर स्केल करके प्रयोगात्मक/ आंतरिक मूल्यांकन के अंक (जो भी लागू होते हैं) से जोड़ा गया।

-अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के प्राप्तांक की स्केलिंग यूपी बोर्ड के पूर्णांक के सापेक्ष की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें