Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021 date: UP Board High School Inter result date may be announced soon result this week

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 date : यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट की डेट जल्द हो सकती है घोषित, परिणाम इसी सप्ताह

UPMSP UP Board Result 2021 date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10, 12 के छात्रों के परिणाम जारी करने की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। हालांकि परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी किए...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 26 July 2021 01:47 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Result 2021 date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10, 12 के छात्रों के परिणाम जारी करने की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। हालांकि परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे यानी अब रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन के महज 6 दिन शेष हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों के साथ ही livehindustan.com पर भी देखा जा सकेगा।

रिजल्ट का अल्ट पाने के लिए छात्र यहां दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की ओर रिजल्ट घोषित करने की डेट का ऐलान जल्द किया जा सकता है। यूपी सरकार ने पहले ही समय रहते छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर बोर्ड को निर्देश दे चुकी है जिससे कि किसी भी छात्र को दूसरे स्कूल या विश्वविद्यालय एडमिशन में असुविधा न हो। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था। 

गौरतलब है कि सीआईएससीई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। सीबीएसई का रिजल्ट भी 25 जुलाई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें