Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Improvement and compartment exam from tomorrow guidelines issued

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कल से, दिशानिर्देश जारी

UPMSP UP Board Class 10th 12th compartment improvement exam : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार और कम्पार्टमेंट की परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होगी। ये परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षा की तर्

वरिष्ठ संवाददाता वाराणसीFri, 21 July 2023 04:01 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Class 10th 12th compartment improvement exam : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार और कम्पार्टमेंट की परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होगी। ये परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षा की तर्ज पर कड़ी निगरानी में होगीं। परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए क्वींस कॉलेज में बने कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है।

यूपी बोर्ड की श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल की श्रेणी सुधार और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। बनारस में इंटर की परीक्षा राजकीय क्वींस कॉलेज और हाईस्कूल की जीजीआईसी मलदहिया में होगी। इंटर में कुल 479 और हाईस्कूल की परीक्षा में लगभग 400 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

दोनों केंद्रों पर कैमरे के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग दुरुस्त करा ली गई है। परीक्षा की रिकॉर्डिंग प्रयागराज मुख्यालय भेजी जाएगी। कक्ष निरीक्षण के लिए करीब100 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ कराने के इंतजाम किए गए हैं।

गोरखपुर में अंक सुधार व कम्पार्टमेंट परीक्षाओं में इंटरमीडिएट के कुल 533 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 250 छात्र और 283 छात्राएं हैं। इसी तरह हाईस्कूल में कुल 209 विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, इनमें 164 छात्र और 45 छात्राएं हैं। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र और राजकीय एडी कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10वीं अंक सुधार व कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 22 जुलाई की सुबह 8 से 1115 बजे तक होंगी। इसी तरह 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं दोपहर 2 से 515 बजे तक आयोजित होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें