यूपी बोर्ड : स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति का मांगा ब्योरा
कोरोना काल में 18 अक्टूबर से 9वीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शासन के निर्देश के बाद सभी बोर्ड के नौवीं से बारहवीं तक के माध्यमिक विद्यालयों...
कोरोना काल में 18 अक्टूबर से 9वीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शासन के निर्देश के बाद सभी बोर्ड के नौवीं से बारहवीं तक के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के उपस्थिति के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी है।
जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में कहा है कि कोविड-19 की जांच के बाद निर्धारित प्रारूप में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ विद्यालय आने को कहा गया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से विद्यालय आने वाले बच्चों की रिपोर्ट मांगी है। शासन के निर्देश के बाद यूपी बोर्ड की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।