Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Exam Center: Distance is the biggest objection in determining center

UPMSP UP Board Exam Center : यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण में दूरी पर सबसे ज्यादा आपत्ति

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रयागराज जिले में निर्धारित 299 केंद्रों में सर्वाधिक आपत्ति दूरी को लेकर है। बोर्ड के निर्देश पर मोबाइल एप के माध्यम से स्कूलों के बीच दूरी

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजWed, 21 Dec 2022 10:20 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रयागराज जिले में निर्धारित 299 केंद्रों में सर्वाधिक आपत्ति दूरी को लेकर है। बोर्ड के निर्देश पर मोबाइल एप के माध्यम से स्कूलों के बीच दूरी दर्ज कराई गई थी। अधिकतम पांच किलोमीटर दूर केंद्र बनाने के निर्देश हैं। लेकिन हकीकत में सड़क से जब दूरी देखी गई तो 12 किमी दूर तक सेंटर भेज दिया गया है। आपत्तियों के निस्तारण और केंद्र निर्धारण को लेकर डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। उन्होंने जानकारी ली।

डेटशीट जल्द
बोर्ड अब कभी भी यूपी बोर्ड के 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डटशीट कभी भी जारी कर सकता है। इसके अलावा अब स्कूलों में प्री बोर्ड और मासिक टेस्ट भी शुरू हो जाएंगे।

10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से मई के बीच कराई जाएंगी। वहीं, जनवरी में प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जानी हैं। इससे पहले दिसंबर के आखिर तक सभी स्कूलों को मासिक टेस्ट के साथ सिलेबस पूरा करने के लिए कहा गया है। ताकि छात्रों को रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिल सके और छात्र बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें। डीआईओएस ने सभी स्कूलों को इससे संबंधित दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें