Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022: UP Board exams are starting from tomorrow helpline number released

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से हो रहीं शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 23 March 2022 09:00 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस, एसटीएफ और पुलिस की विशेष निगरानी में परीक्षा करवाई जाएंगी। संगठित नकल कराने वालों पर रासूका लागू होगा।

परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग पर (प्रीवेन्शन आफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 1998 के तहत विधिक कार्रवाई होगी। हर परीक्षा केन्द्र पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे। पहली बार केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर से लगाई गई है। जिलों में शासन व राज्यस्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। हर जिले में हेल्प लाइन नम्बर समेत कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा की खास बातें:
24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

कुल 8,373 केन्द्र बनाए गए हैं
कुल 1,37,084 परीक्षाकक्षों में 2,74,168 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, 50 प्रतिशत वाह्य कक्ष निरीक्षक

कुल 51,92,689 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा-

हाईस्कूल-
12,28,456 बालिकाएं
15,53,198 बालक
कुल 27,81,654 परीक्षार्थी

इंटरमीडिएट:
10,86,835 बालिकाएं
13,24,200 बालक
कुल 24,11,035 परीक्षार्थी


शिकायत या सूचना देने के लिए संपर्क करें-
ई-मेल - upboardexam2022@gmail.com
फेसबुक- Upboard Exam

व्हाट्सअप-8840850347
ट्विटर- @upboardexam2022

हेल्पलाइन नम्बर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312
                        लखनऊ- 18001806607, 18001806608

फैक्स नम्बर- 0522 2237607

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें