Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022: Roll number must on answer sheet every page up board high school inter exam

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : आंसरशीट के हर पन्ने पर लिखना होगा रोल नंबर, जानें एग्जाम के नियम

यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा आज से शुरू होगी। इसमें 8373 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 51,92,689 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परिवहन निगम की ओर से परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 24 March 2022 07:43 AM
share Share

UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ( UP Board High School Inter Exam 2022 ) गुरुवार से शुरू होंगी। प्रदेशभर में निर्धारित 8373 केंद्रों पर 51,92,689 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थियों से कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) लिखवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में मेधावी छात्रों की कॉपी बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने यह निर्देश दिए हैं।

इससे कॉपी या बीच के पन्ने बदलने पर पता चल जाएगा। साथ ही परीक्षा कक्ष में नक्शे, चित्र, ड्राइंग जैसी सामग्रियों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। पहले दिन गुरुवार सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी और इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिन्दी व सामान्य का पेपर होगा। शासन ने साफ कर दिया है कि प्रत्येक केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। सभी 75 जिलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी, एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। अति संवेदनशील व संवेदनशील जिलों व केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी खासतौर से एसटीएफ, एलआईयू और स्थानीय पुलिस को दी गई है। 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 24 मार्च को शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में कराई जाएगी। लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। 

इनका कहना है
परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सम्मिलित हो रहे सभी छात्र-छात्राओं को मेरी शुभकामनाएं। खूब मेहनत से पढ़ाई करें और किसी के बहकावे में न आएं।- दिब्यकांत शुक्ल, सचिव यूपी बोर्ड

बोर्ड परीक्षार्थियों को हिदायत
-परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका पर लाल स्याही से नहीं लिखना चाहिए।
-बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के साथ कक्षा 9 और 11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लाना आवश्यक है।
-उत्तरपुस्तिका के प्रथम तथा अंतिम आवरण पृष्ठ पर छपे निर्देशों को पढ़कर आवश्यक प्रविष्टियां ध्यानपूर्वक लिखें।
-प्रश्न पत्र मिलते ही उसके शीर्षक को ध्यानपूर्वक पढ़कर यह देख लेना चाहिए कि उन्हें ठीक पेपर मिला है।
-परीक्षा कक्ष में प्रश्न-पत्र बंटने से पहले अपनी डेस्क की तलाशी ले लें। यदि कोई किताब या कागज मिले तो उसे बाहर भिजवा दें।
-परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र पर कुछ नहीं लिखना चाहिए। जो भी रफ कार्य करना है वो उत्तरपुस्तिका पर ही करें।

मुख्य सचिव के निर्देश 
-अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल और आवश्यकतानुसार एसटीएफ तैनात कर नकलविहीन परीक्षा कराएं
-परीक्षा केंद्र के बाहर से कराई जाने वाली नकल की रोकथाम के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे, वे स्थानीय पुलिस के सहयोग से काम करेंगे
-परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र सहित आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करेंगे
-परीक्षा केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों या बाहरी लोगों को एकत्र न होने देने के लिए जिला प्रशासन धारा-144 लागू करने के साथ ही सभी उपाय करे
-परीक्षा केंद्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, एक सेक्टर में 10 से 12 परीक्षा केंद्र होंगे
-परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अवश्य की जाएगी

पहले दिन आधे घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले केन्द्रों में प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद प्रत्येक दिन परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा। बोर्ड ने केन्द्र व्यवस्थापकों को भेजे दिशा-निर्देश में स्पष्ट कहा है कि परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए ताकि वे अपनी सीट तक समय रहते पहुंच सकें। परीक्षार्थियों को भी सलाह दी गयी है कि वे अपनी सीट पर बैठने से पहले आसपास चिट वगैरह को ठीक तरह से चेक कर लें और अवांछित चिट या कागज का कोई टुकड़ा मिलता है तो उसे कक्ष निरीक्षक को सौंप दें।
 
परीक्षा केंद्र के बाहर जमा होंगे फोन
प्रयागराज। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर फोन जमा करने व्यवस्था की जाएगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को छोड़कर परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के फोन केंद्र के बाहर जमा होंगे। 

पहली बार ऑनलाइन लेंगे कक्ष निरीक्षकों की उपस्थित
प्रयागराज। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार कक्ष निरीक्षकों और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई है। पहली बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी ताकि उनके पारिश्रमिक का भुगतान समय से हो सके।

गर्भवती शिक्षिका की नहीं कटी ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी को लेकर शिक्षक एक दिन पहले तक परेशान रहे। कोरांव क्षेत्र के एक स्कूल की आठ महीने की गर्भवती शिक्षिका अफसरों के चक्कर लगाकर हार गई लेकिन ड्यूटी नहीं काटी गई। डॉक्टर ने उन्हें गुरुवार से मातृत्व अवकाश पर जाने की सलाह दी है। बुधवार शाम तक उनकी ड्यूटी नहीं कटी थी। इसी प्रकार 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही लखनऊ की कल्पना सिंह परेशान रहीं लेकिन उनकी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी नहीं काटी जा सकी।

एक शिक्षक की एकसाथ लगा दी दो ड्यूटी
ड्यूटी लगाने में मनमानी के कारण तमाम शिक्षक परेशान रहे। 22 से 26 मार्च तक आईटीआई की परीक्षा में जिन शिक्षकों की ड्यूटी स्टैटिक मजिस्ट्रेट में लगाई गई है, उन्हें बोर्ड परीक्षा में भी कक्ष निरीक्षण का काम दे दिया गया है। उदाहरण के तौर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय गेरुआडीह मांडा के शिक्षक प्रभात साहू की ड्यूटी मांडा में ही आईटीआई परीक्षा में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगी है और इसी के साथ सबरी स्मारक विद्यालय बड़ोखर कोरांव में बोर्ड परीक्षा में भी लगी है।

छात्रों ने लगाया प्रवेशपत्र न देने का आरोप
बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले कुछ छात्रों ने स्कूल प्रबंधकों पर प्रवेश पत्र न देने का आरोप लगाया है। गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांगीपुर होलागढ़ में 10वीं के छात्र विवेक कुमार ने प्रवेश पत्र न देने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की। कहा कि स्कूल के प्रबंधक दस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। कुछ अन्य प्राइवेट स्कूलों से भी ऐसी शिकायत मिली है।

आंकड़ों पर एक नजर
-प्रदेश के 8373 केंद्रों पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
-27,81,654 परीक्षार्थी हाईस्कूल में हैं पंजीकृत
-24,11,035 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे
-75 जिलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे
-1.16 लाख मुख्य व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक लगाए
-प्रदेश के 254 केंद्र अतिसंवेदनशील, 861 संवेदनशील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें