Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2021: UP Board exam result may come before CBSE

UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2021: सीबीएसई से पहले आ सकता है यूपी बोर्ड का परिणाम

UP Board result 2021: यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के रिजल्ट का फार्मूला अगले एक दो दिन में निर्धारित हो जाएगा। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद फार्मूला जारी क दिया जाएगा। अगर इस...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 15 June 2021 07:29 AM
share Share
Follow Us on

UP Board result 2021: यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के रिजल्ट का फार्मूला अगले एक दो दिन में निर्धारित हो जाएगा। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद फार्मूला जारी क दिया जाएगा। अगर इस सप्ताह फार्मूला जारी हो गया तो यूपी बोर्ड सीबीएसई से पहले नतीजे जारी कर सकता है। सीबीएसई का रिजल्ट जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक आएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हम जल्दी ही फार्मूला जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पैटर्न अलग है इसलिए हम सीबीएसई के  फार्मूले का इंतजार नहीं करेंगे। 

यूपी बोर्ड को रिजल्ट निकालने से पहले इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन करना होगा। इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अनुसार लिखित परीक्षा के बाद ही रिजल्ट तैयार होने का नियम है। आपको बता दें कि 12वीं इस साल करीब 26 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं 10वीं परीक्षा के लिए 29 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इससे पहले  सीएम योगी ने रविवार को कहा था कि कोविड महामारी के कारण इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं। स्थिति सामान्य होने पर इन बच्चों को अंकसुधार का अवसर भी दिया जाए। कोई मेरिट न जारी किया जाए। परीक्षाफल तैयार करने की विस्तृत नियमावली से बच्चों/अभिभावकों को यथाशीघ्र अवगत करा दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें