Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP: Secondary education schools to remain closed till May 15

UPMSP: माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 15 मई तक रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक घर से काम करेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले बेसिक शिक्षा ने भी 20 मई तक स्कूल बंद...

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 30 April 2021 08:04 PM
share Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक घर से काम करेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले बेसिक शिक्षा ने भी 20 मई तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था।

वहीं कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 20 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र घर से काम (वर्क फ्राम होम) करेंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जानकारी दी है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी घर से काम करने की अनुमति होगी। इससे पहले स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद किया गया था।

वहीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो कक्षा 10, 12की परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए पहले ही स्थगित किया जा चुका है। 20 मई के बाद सरकार कोरोना की स्थिति को देखकर आगेे का फैसला लेगी की परीक्षाएं कब कराई जा सकती हैं। सीबीएसई -आईसीएससीई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला कर चुका है और 12वीं की परीक्षाओं पर 1 जून के बाद फैसला लेने की बात कही है।

इसके अलावा अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें