UPMSP 10th, 12th Result 2020: घोषित हुआ यूपी बोर्ड हाईस्कूल - इंटरमीडिएट का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12 बजे के करीब घोषित किया गया। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा कल दोपहर 12 बजे हाईस्कूल...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12 बजे के करीब घोषित किया गया। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा कल दोपहर 12 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा के परिणामों की घोषणा यहां लोकभवन की। इस मौके पर यूपी बोर्ड के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। । यूपी बोर्ड की रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन छात्र livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े बोर्ड की परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बावजूद एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने करीब साढ़े तीन करोड़ कापियों के मूल्यांकन को अंजाम दिया था।
नकलविहीन परीक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न हुई थी हालांकि चार लाख 70 हजार के करीब परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी जिसमें आधे से अधिक हाईस्कूल के परीक्षार्थी थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए 56 लाख से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र livehindustan.com पर रिजल्ट पाने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
या इन लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देखें-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।