Hindi Newsकरियर न्यूज़UPJEE 2024 JEECUP Registration deadline up till May 10 exam dates postponed

UPJEE 2024: अब 10 मई तक भर सकेंगे फॉर्म, स्थगित हुई परीक्षा की तारीखें

यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 10/05/2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसी के साथ बता दें, परीक्षा की तारीखें भी स

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 12:46 PM
share Share

UPJEE Exam 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल   (JEECUP) ने  उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निक (UPJEE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 10 मई तक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर  आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

 UPJEE Exam 2024: डायरेक्ट फॉर्म भरने के लिए यहां करें क्लिक

इसी के साथ आपको बता दें, UPJEE की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। पिछले शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन  16 मार्च से 22 मार्च तक किया जाना था, लेकिन अब परीक्षा के लिए नई तारीखें कुछ समय बाद जारी की जाएगी। बता दें, आवेदन की तारीख बढ़ने की जानकारी आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी करते हुए दी है, जिसमें लिखा है, "  UPJEE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10/05/2024  तक बढ़ा दिया गया है। वहीं पहले के शेड्यूल के अनुसार, जहां UPJEE के लिए आंसर की 27 मार्च, 2024 को जारी होने वाली थी और परिणाम 8 अप्रैल, 2024 को घोषित होने थे, अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है"

जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

UPJEE उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में  दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं पास की है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

अनरिजर्व्ड और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये और एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 200 रुपये  है।

UPJEE 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर दिखाई दिए गए "application link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जब आप क्लिक करेंगे, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
- फॉर्म भरना शुरू करें। फिर मांगे गए सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब फीस का भुगतान करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।
- आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें