Hindi Newsकरियर न्यूज़UPJEE 2024 Admit Card: UP Polytechnic Entrance Exam Admit Card will be released tomorrow see details

UPJEE 2024 Admit Card: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र कल जारी होंगे, देखिए डिटेल्स

यूपीजेईई 2024 : उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे। यूपीजेईई 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपने प्रवेश पत्र जेईईसीयूपी की वेबसाइट jeec

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 March 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

UPJEE 2024 Admit Card: राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र कल, 10 मार्च 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) पॉलीटेक्निक में भाग लेना चाहते हों एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

जेईईसीयूपी की ओर से उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।

यूपीजेईई 2024 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे :
यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे-
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिख रहे लिंक UPJEE 2024 Admit Card पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।

- सब्मिट बटन दबाते ही एडमिट कार्ड आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंटआउट कर लें।

आपको बता दें कि जेईईसीयूपी 2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस परीक्षा की आंसर की 27 मार्च 2024 को जारी होगी और आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 30 मार्च 2024 को बंद हो जाएगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीईई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

खास बात है कि यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के जरिए राज्य के करीब 1400 कॉलेजों में मौजूद दो लाख से अधिक सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। वहीं राज्य में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 हजार के करीब है। पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया कई चरणों की काउंसिलिंग में पूरी होती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें