UPJEE 2023 : पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जल्द शुरू होंगे आवेदन
UPJEE 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपीजेईई 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यूपीजेईई 2023 के के लिए आवेदन
UPJEE 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपीजेईई 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यूपीजेईई 2023 के के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर शुरू होंगे।
हाल में जेईईसीयूपी ने यूपीजेईई 2023 की परीक्षा तिथियां जारी की थीं। जेईईसीयूपी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, ए, ई1, ई2, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1 से के8 और एल के लिए परीक्षाएं 1 से 5 जून 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
परिषद ने कहा है कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की तिथियां व अन्य गतिविधियों की सूचना भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि जेईईसीयूपी के जरिए राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। जेईईसीयू में 12वीं पास अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय-समय पर परिषद की वेबसाइट भी देखते रहें। जेईईसीयूपी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकेंगे।
JEECUP 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
- - जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- - होम पेज पर दिख रहे लिंक JEECUP 2023 पर क्लिक करें।
- - पूछी गई सूचनाएं दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- - अपने अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- - आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- - आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- - आवेदन की रशीद डाउनलोड कर प्रिंटआउट करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।