UPJEE 2022: जेईईसीयूपी ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, jeecup.nic.in पर करें आवेदन
UPJEE 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2022 के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। यूपीजेईई 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल
UPJEE 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2022 के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। यूपीजेईई 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल 2022 तक काउंसिल की वेबसाइट jeecup.nic.in या jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2022 थी। यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा का आयोजन 4 ग्रुपों ए, ई1, ई2, बी से के और एल में होगी। प्रत्येक ग्रुप की परीक्षा के लिए एक आवेदन पत्र जमा कराना होगा या सभी ग्रुपों के लिए 4 आवेदन जमा कराने होंगे।
यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 6 जून से 10 जून 2022 तक होगी।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए।
यूपीजेईई 2022 शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश परीक्षा की आंसर की 13 जून को जारी होंगी और रिजल्ट 17 जून को घोषित होगा। काउंसिलिंग प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त तक चलेगी।
वहीं पॉलीटेक्निक का नया सत्र 2022-2023 एक अगस्त 2022 से शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।