Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC: Principal recruitment 2017 exam will be held on October 11

UPHESC: प्राचार्य भर्ती 2017 की परीक्षा 11 अक्तूबर को होगी

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त 290 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्तूबर को कराई जाएगी। मंगलवार को हुई उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बैठक में नई तिथि तय की...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजTue, 7 July 2020 10:28 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त 290 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्तूबर को कराई जाएगी। मंगलवार को हुई उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बैठक में नई तिथि तय की गई। पूर्व में यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित की गई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से आयोग को मार्च में यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर 11 अक्तूबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। प्राचार्य पद के लिए चयन पहली बार लिखित परीक्षा के जरिए किया जाना है। इस परीक्षा का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि यह परीक्षा चार बार टल चुकी है। इसकी भर्ती प्रक्रिया जून 2017 में शुरू की गई थी। पहले विज्ञापन संख्या 48 के तहत 282 पदों के लिए आवेदन पत्र लिए गए थे। फरवरी 2019 में इस विज्ञापन को निरस्त कर छह और पदों को शामिल करते हुए 290 पदों के लिए नया विज्ञापन संख्या 49 जारी किया गया था। पहले दिसंबर 2019 में लिखित परीक्षा प्रस्तावित थी, जो नहीं हो सकी तो एक मार्च  2020 की तिथि तय की गई थी। एक मार्च को भी परीक्षा नहीं हो पाई तो 29 मार्च 2020 की तिथि तय हुई। 29 मार्च को भी परीक्षा नहीं हो पाई तो 19 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। अब नई तिथि 11 अक्तूबर तय की गई है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें