Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC: Political science and Hindi counseling started for assistant professor recruitment

UPHESC : राजनीति विज्ञान व हिन्दी की काउंसिलिंग हुई शुरू

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो गई। इन दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों ने उच्च शिक्षा निदेशालय...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजFri, 19 June 2020 08:06 AM
share Share
Follow Us on

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो गई। इन दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों ने उच्च शिक्षा निदेशालय की काउंसिलिंग की वेबसाइट पर कॉलेजों का विकल्प भरना शुरू कर दिया है। यह क्रम अभी 22 जून तक चलेगा।

 

काउंसिलिंग की वेबसाइट पर प्रदेश के उन सहायता प्राप्त कॉलेजों का ब्योरा दिया हुआ है, जहां के हिन्दी और राजनीति विज्ञान के पद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 में विज्ञापित किए गए थे। अभ्यर्थियों को इसी सूची में से कॉलेज का चुनाव कर तैनाती के लिए विकल्प देना है। 23 एवं 24 को डाटा प्रोसेस कर 25 जून को अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक कॉलेज आवंटित करते हुए काउंसिलिंग का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हिन्दी में 166 और राजनीति विज्ञान में 121 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया जाना है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें