UPHESC : सहायक आचार्य गृह विज्ञान विषय के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की इंटरव्यू डेट जारी
UPHESC Recruitment : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (Assistant Professor) गृह विषय के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएचईएससी की ओर से जार
UPHESC Recruitment : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (Assistant Professor) गृह विषय के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएचईएससी की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिस के अुसार, सहायक आचार्य गृह विज्ञान विषय के साक्षात्कार 04 जनवरी 2023 को आयोजित किए जाएंगे।
आयोग ने कहा कि इलाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में पुनर्मूल्यांकन के बाद आयोग ने शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आयोग के पोर्टल uphesc2021.co.in एव आयोग की वेबसाइट www.uphesc.org पर उपलब्ध करा दी है। यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान विषय के अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
आयोग ने कहा कि पुनर्मूल्यांकन के बाद कुल 150 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। संबंधित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 4 जनवरी व 5 जनवरी 2022 को निर्धारित है। साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि की सूचना अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस व पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से अगल से प्रेषित की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पत्र आयोग के पोर्टल uphesc2021.co.in से 17 दिसंबर 2022 से दोपहर बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।