Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC : four subjects Assistant Professor recruitment exam Revised result released

UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के चार विषयों का संशोधित परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का अंतिम संशोधित परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर पुर्नमूल्यांकन के बाद शारीरिक शि

UPHESC प्रयागराजThu, 22 Dec 2022 10:23 AM
share Share

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का अंतिम संशोधित परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर पुर्नमूल्यांकन के बाद शारीरिक शिक्षा विषय में चार, संस्कृत 21, अर्थशास्त्रत्त् 14 व गणित में 12 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए थे। इनका साक्षात्कार 15 दिसंबर को कराया गया।

कुल पदों की संख्या
- संस्कृत 74 पद
- अर्थशास्त्रत्त् 100 पद
- गणित 96 पद
- शारीरिक शिक्षा 23 पद

इनमें से शारीरिक शिक्षा विषय में तीन, संस्कृत में 15, अर्थशास्त्रत्त् में छह व गणित में सात अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के अनुसार बुधवार को हुई आयोग की बैठक में संशोधित अंतिम परिणाम पर मुहर लगाई गई। नये सिरे से चयनित जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय वांछित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए थे उन्हें 11 जनवरी तक अभिलेख उपलब्ध कराने का अवसर दिया गया है। गौरतलब है कि आयोग ने इन चारों विषयों का परिणाम तैयार करते समय एक-एक प्रश्न के अंक नहीं जोड़े थे। प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं की थी। कोर्ट ने मूल ओएमआर शीट तलब की तो उसमें याचिकाकर्ताओं की आपत्ति सही पाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें