UPHESC : सुप्रीम कोर्ट जाएगा BEd विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विवाद
सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अर्हता का विवाद सुप्रीम कोर्ट जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 93 पदों पर भर्ती की अर्हता को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी।
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अर्हता का विवाद सुप्रीम कोर्ट जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 93 पदों पर भर्ती की अर्हता को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की निर्धारित योग्यता के आधार पर भर्ती की जाए।
पूर्व में लिए गए आवेदन रद्द करते हुए अभ्यर्थियों की फीस वापस हो और नए सिरे से आवेदन लिए जाए। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सूत्रों की मानें तो यह भर्ती विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से निर्धारित मानकों पर हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।