Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC Assistant Professor recruitment : College allotment to 13 waiting list candidates

UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में वेटिंग लिस्ट के 13 अभ्यर्थियों को हुआ कॉलेज आवंटन

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत चयनित हुए सात विषयों के 13 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

संवाददाता प्रयागराजThu, 29 Dec 2022 10:58 PM
share Share

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत चयनित हुए सात विषयों के 13 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। उनके कार्यभार ग्रहण न करने से रिक्त हुए पदों पर प्रतीक्षा सूची के 13 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों के सापेक्ष आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन का संस्तुति पत्र जारी कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. केसी वर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कॉलेज आवंटन का संस्तुति पत्र निदेशालय की वेबसाइट 
hiedup.upsdc.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट से डाउनलोड करके ही आवंटित कॉलेज जाएं। कॉलेज से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा और उन्हें वहीं पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

विदित हो कि आयोग से एडेड महाविद्यालयों के लिए 47 विषयों में 2002 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें से 46 विषयों के 1941 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जुलाई में पूरी हो गई और चयनितों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया था। कॉलेज आवंटन के कुछ दिनों के भीतर चयनितों को कार्यभार ग्रहण करना था। लेकिन सात विषयों के 13 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।  

अभ्यर्थियों को महासंघ का समर्थन
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या- 50 के चार विषयों के संशोधित परिणाम से बाहर हुए सहायक आचार्यों के समर्थन में उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ आ गया है। संघ ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर संशोधित परिणाम से बाहर हुए सहायक आचार्यों को समायोजित करने की मांग की। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें