Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 last date Extended for 2003 vacancy up shikshak bharti

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 : यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 24 March 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( यूपीएचईएससी ) की सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र 13 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। 47 विषयों में भर्ती के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च थी। आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इन पदों पर लिखित परीक्षा केंद्र की उपलब्धता पर 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में संपन्न होगी।

सचिव वंदना त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सचेत किया है न्यूनतम अर्हता को देखकर ही संबंधित विषय में आवेदन करें। साथ ही साक्षात्कार के समय अंत:संबद्ध विषयगत प्रकरण पर विषय विशेषज्ञों से निर्णय कराया जाएगा। अन्यथा की दशा में स्वयं अभ्यर्थी की जिम्मेदारी होगी।

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार हिन्दी में सर्वाधिक 162 पद हैं। इसके अलावा सात विषय ऐसे हैं जिसमें पदों की संख्या 100 से अधिक है। रसायन विज्ञान में 159, भूगोल में 142, अंग्रेजी में 133, बीएड में 113, राजनीतिशास्त्र में 109, समाजशास्त्र में 102, अर्थशास्त्र में 100 पद हैं। उद्यान विज्ञान में 7, उर्दू में 10, कृषि आनुवांशिकी एवं पादप प्रबंधन में 4, एशियन कल्चर में 1, कीट विज्ञान में 5, कृषि अभियंत्रण में 8, कृषि अर्थशास्त्र में 7, कृषि प्रसार में 11, कृषि रसायन में 11, कृषि वनस्पति में 7, कृषि सांख्यिकी में 6, गृह विज्ञान में 12, चित्रकला में 4, जैव रसायन में 1, दर्शनशास्त्र में 6, पशुपालन एवं डेयरी में 2, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान में 8, पादप रोग विज्ञान में 5, प्राचीन इतिहास में 24, प्राणी विज्ञान में 96, भूगर्भ विज्ञान में 4, भूमि संरक्षण में 2, भौतिक विज्ञान में 98, मनोविज्ञान में 66, वनस्पति विज्ञान में 92, वाणिज्य में 79, शारीरिक शिक्षा में 23, शिक्षा शास्त्र में 40, संगीत गायन में 12, संस्कृत में 74, सांख्यिकीय में 18, समाजशास्त्र में 102, सैन्य विज्ञान में 42, इतिहास में 41, विधि में 41, शस्य विज्ञान में 13, गणित में 96, संगीत तबला में 2, मानव शास्त्र में 1, संगीत वादन में 1, संगीत सितार में 1 एवं महिला अध्ययन के 1 पद पर भर्ती होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-46 के तहत भूगर्भ विषय के एक खाली पद के लिए भी आवेदन लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें