Hindi Newsकरियर न्यूज़UPHESC: Assistant Professor of two subjects become junior to their colleagues

UPHESC : अपने साथियों से जूनियर हुए दो विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में हिन्दी और राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थी अपने ही साथियों से जूनियर हो गए। लॉकडाउन के कारण इन दो विषयों के लिए चयनित 278 अभ्यर्थियों...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजFri, 17 April 2020 08:21 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में हिन्दी और राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थी अपने ही साथियों से जूनियर हो गए। लॉकडाउन के कारण इन दो विषयों के लिए चयनित 278 अभ्यर्थियों की सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों पर तैनाती के लिए होने वाली काउंसिलिंग रुक गई है।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 35 विषयों के 1150 पद थे। 31 विषयों की काउंसिलिंग हो चुकी है। दो विषयों समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र का परिणाम अभी घोषित नहीं हो सका है। हिन्दी 166 और राजनीति विज्ञान के 121 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर का सत्यापन तो हुआ पर लॉकडाउन की वजह से काउंसिलिंग की आगे के प्रक्रिया रोक दी गई।

स्पष्ट है कि इस भर्ती में शामिल 31 विषयों के जो चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर काउंसिलिंग के बाद डिग्री कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, उनकी तुलना में इन दोनों विषयों के अभ्यर्थी जूनियर हो गए हैं। जबकि सभी ने आवेदन एक साथ ही किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें