UPHESC : अपने साथियों से जूनियर हुए दो विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में हिन्दी और राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थी अपने ही साथियों से जूनियर हो गए। लॉकडाउन के कारण इन दो विषयों के लिए चयनित 278 अभ्यर्थियों...
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में हिन्दी और राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थी अपने ही साथियों से जूनियर हो गए। लॉकडाउन के कारण इन दो विषयों के लिए चयनित 278 अभ्यर्थियों की सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों पर तैनाती के लिए होने वाली काउंसिलिंग रुक गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 35 विषयों के 1150 पद थे। 31 विषयों की काउंसिलिंग हो चुकी है। दो विषयों समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र का परिणाम अभी घोषित नहीं हो सका है। हिन्दी 166 और राजनीति विज्ञान के 121 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर का सत्यापन तो हुआ पर लॉकडाउन की वजह से काउंसिलिंग की आगे के प्रक्रिया रोक दी गई।
स्पष्ट है कि इस भर्ती में शामिल 31 विषयों के जो चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर काउंसिलिंग के बाद डिग्री कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, उनकी तुलना में इन दोनों विषयों के अभ्यर्थी जूनियर हो गए हैं। जबकि सभी ने आवेदन एक साथ ही किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।