Hindi Newsकरियर न्यूज़UPDELED Admission 2023: Now register for admission in DELED till 27

UPDELED Admission 2023: डीएलएड में प्रवेश को अब 27 तक करें रजिस्ट्रेशन

UPDELED Admission 2023: डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जुलाई तक जमा होंगे और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आ

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 11 July 2023 07:54 PM
share Share
Follow Us on

UPDELED Admission 2023: डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जुलाई तक जमा होंगे और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

शासन से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जून थी, लेकिन निर्धारित समयसीमा तक तकरीबन 57 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। जबकि इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व सीटीई की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। ऐसे में सचिव ने आवेदन तिथि बढ़ाने का शासन से अनुरोध किया था। ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट www.updeled.gov.in मंगलवार से फिर चालू हो गई है। गौरतलब है कि डीएलएड के प्रति रुझान कम होने के कारण ही प्रदेशभर के 28 निजी कॉलेजों ने इस साल प्रवेश लेने से इनकार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें