Hindi Newsकरियर न्यूज़UPDElEd Admission 2022: Last date of application for DElEd will increase

UPDElEd Admission 2022: डीएलएड में आवेदन की बढ़ेगी अंतिम तिथि

UPDElEd Admission 2022: यूपीडीएलएड प्रशिक्षण 2022 सत्र के लिए एडमिशन आवेदन की लास्ट ट 6 जुलाई थी। लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की ओर से आवेदन प्रक्रिया 15 दिन के लिए और बढ़ाने के लिए प

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 8 July 2022 05:05 PM
share Share
Follow Us on

UPDElEd Admission 2022 : डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण-2022 के लिए वेबसाइट https://updeled.gov.in पर हो रहे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ेगी। सीटों के सापेक्ष आवेदकों की संख्या एक तिहाई से भी कम होने के कारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

डीएलएड के लिए आवेदन 15 जून से शुरू हुए थे। पंजीकरण, शुल्क जमा करने व आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि क्रमश: छह, सात व नौ जुलाई है। आवेदन शुरू होने के 20 दिन बाद तकरीबन 75 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया है। जबकि प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों में 230850 कुल 241450 सीटों पर प्रवेश होना है।

स्नातक का परिणाम न आने से भी आवेदन कम
केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित न होने के कारण भी आवेदन की संख्या कम है। डीएलएड के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी ही आवेदन करते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें