BTEUP Results 2019: UPBTE पॉलिटेक्निक रिजल्ट, उदिता श्री ने किया टॉप
BTEUP Results 2019 : उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने यूपी बीटीई यानी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ईवन सेमेस्टर ( दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर ) का रिजल्ट मंगलवार को...
BTEUP Results 2019 : उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने यूपी बीटीई यानी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ईवन सेमेस्टर ( दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर ) का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ। रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबासाइट results.bteupexam.in पर जाकर देख सकते हैं। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। यूपी पॉलिटेक्निक 2वीं, 4वीं, 6वीं सेमेस्टर की परीक्षा मई और जून महीने में आयोजित की गई थी। पॉलीटेक्निक परीक्षा के नतीजे मंगलवार जारी हुए। वार्षिक नतीजों में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी। इससे पॉलीटेक्निक की छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। एम्बिशन कॉलेज वाराणसी से फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी की छात्रा उदिता श्री ने सर्वश्रेष्ठ 90.50 फीसदी अंक अर्जित कर यूपी में टॉप किया।
दूसरे स्थान पर उसी कॉलेज के 90.23 फीसदी अंकों के साथ अमित प्रकाश मौर्य रहे। जबकि, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ की छात्रा सना फातिमा ने 89.32 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पॉलीटेक्निक वार्षिक परीक्षा परिणाम दोपहर 1.30 बजे घोषित हुए। इस मौके पर प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दो वर्षीय और एक वर्षीय की भी मेरिट हुई जारी
पॉलीटेक्निक में पहली बार दो वर्षीय और एक वर्षीय पाठ्यक्रम से जुड़े कोर्स की भी अलग-अलग मेरिट बनी। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में टॉप दस में केवल छात्राएं ही काबिज रहीं। इसमें टॉप तीन में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ की छात्रा रंजना मौर्या 89.12, गरिमा मिश्रा 89.07 और कुमारी पिंकी पासवान को 88.67 फीसदी अंकों के साथ क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
इसी प्रकार एक वर्षीय कोर्स में प्रदीप कुमार 85.90, रिया अग्रवाल 85.70 और आयुषी सिंह ने 85.17 फीसदी अंकों के साथ क्रमशः पहला, दूसरा और स्थान बनाया।
1.90 लाख में करीब 50 फीसदी पूर्णरूप से पास
पॉलीटेक्निक की वार्षिक परीक्षा में 1,84,494 छात्र परीक्षा में बैठे। इसमें से कुल 99,473 छात्र ही पूर्ण रूप से पास हुए, जबकि 36,392 छात्र बैक के साथ पास हुए। कुल 1,35,865 छात्रों के परिणाम घोषित हुए। वहीं, 4,673 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी और 3,810 छात्रों के परिणाम अपूर्ण रहें।
BTEUP results 2019: यूं करें चेक
- बीटीईयूपी रिजल्ट के लिए www.bteup.ac.in पर जाएं।
- बीटीईयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें
- बीटीईयूपी रिजल्ट आपके सामने होगा
- बीटीईयूपी रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।