Hindi Newsकरियर न्यूज़UP UPSESSB and UPHESC will be merged into the new shikshak bharti aayog recruitment vacancy details sent

यूपी में UPSESSB और UPHESC नए शिक्षा सेवा चयन आयोग में होंगे मर्ज, भर्ती संस्थानों ने भेजा वैकेंसी का ब्योरा

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नए आयोग में मर्ज होगा। दोनों भर्ती संस्थानों ने सृजित व रिक्त पदों का ब्योरा और संपत्तियां व परिसंपत्तियां की जानकारी शासन को भेज दी है।

संवाददाता प्रयागराजFri, 1 Dec 2023 07:23 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में UPSESSB और UPHESC नए शिक्षा सेवा चयन आयोग में होंगे मर्ज, भर्ती संस्थानों ने भेजा वैकेंसी का ब्योरा

नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की कवायद तेज हो गई है। नए आयोग का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग का परिसर होगा, जिसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पर काम शुरू किया जा चुका है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नए आयोग में मर्ज होगा। दोनों भर्ती संस्थानों ने अफसरों, कर्मचारियों के सृजित व रिक्त पदों का ब्योरा और संपत्तियां व परिसंपत्तियां की जानकारी शासन को भेज दी है। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 1898 सामानों की लिस्ट शासन को भेजी है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भी इसी तरह की लिस्ट शासन को भेज दी है। दोनों संस्थानों के कर्मचारियों को नए आयोग में समायोजित किया जाएगा। यहां तक कि दोनों संस्थानों की संपत्तियां एवं परिसंपत्तियां भी नए आयोग के सुपुर्द कर दी जाएंगी।

विदित हो कि शासन ने दोनों संस्थानों से निर्धारित प्रारूप में ब्योरा मांगा गया था। इसके साथ ही शासन ने आयोग और चयन बोर्ड से चल एवं अचल संपत्तियों और परिसंपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था। चयन बोर्ड और आयोग की ओर से इस बाबत भी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

रिपोर्ट में एसी से लेकर गैस चूल्हे तक का जिक्र
शासन को भेजी गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन वस्तुओं में कितनी निष्प्रयोज्य हैं और कितनी उपयोग में लाई जा रहीं हैं। दोनों संस्थानों पास कितने एसी, कुर्सिंया, सोफा सेट, कूलर, रेफ्रिजरेटर, टेबल, आलमारी, सीलिंग फैन, दीवार घड़ी, टाइप राइटर मशीन, कंप्यूटर आदि हैं। रिपोर्ट में छोटी सी छोटी चीजों का जिक्र है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक केतली, वाटर कूलर, लोहे के ड्रम, लोहे की सीढ़ी, कैश सेफ बॉक्स, पेट्रोमैक्स, प्लास्टिक पानी टंकी, गैस चूल्हा, प्लास्टिक की बाल्टी, स्टेपलाइजर, टोस्टर आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें