Hindi Newsकरियर न्यूज़UP University Exams 2020: uttar pradesh yogi government decision tomorrow may consider new ugc guidlines before announcement

यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं पर फैसला कल, नई UGC Guidelines पर भी किया जा सकता है विचार

University College Exams 2020: उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस पर फैसला कल (2 जुलाई) आएगा। अगर आज विश्वविद्यालय...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 July 2020 02:06 PM
share Share
Follow Us on

University College Exams 2020: उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस पर फैसला कल (2 जुलाई) आएगा। अगर आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC Guidelines 2020 ) की नई गाइडलाइंस आती है तो योगी सरकार फैसला लेने से पहले उस पर भी विचार कर सकती है। राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट में परीक्षाएं निरस्त कर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट पर सहमत है लेकिन इस पर अंतिम फैसला दो जुलाई को लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पहली जुलाई को जारी होने वाली केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइड लाइन देखने के बाद दो जुलाई को फैसला लिया जाएगा। 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी ने राज्य विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाएं निरस्त करने की सिफारिश की है। कमेटी ने विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने का फारमूला भी सुझाया है। बैठक में उच्च शिक्षा के साथ-साथ बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल पहली जुलाई से खोलने के फैसले पर सहमति जताई गई। 

अनलॉक-2 के तहत यूपी में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है। कंटेनमेंट जोन में चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की पूर्ति को छोड़कर किस भी व्यक्ति को अंदर या बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें