UP TGT Shikshak Bharti: एडेड कॉलेजों को प्रतीक्षा सूची से मिले 140 शिक्षक
UP TGT Shikshak Bharti: प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त 153 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयन के लिए काउंसिलिंग मंगलवार को
UP TGT Shikshak Bharti: प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त 153 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयन के लिए काउंसिलिंग मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में हुई। उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि 355 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था जिनमें से 212 उपस्थित हुए। इनमें से 140 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 13 पद खाली रह गए। बुधवार को प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग का अंतिम दिन है। अंतिम दिन पीजीटी (प्रवक्ता) 2021 में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, इतिहास, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, कला, शारीरिक शिक्षा, संगीत वादन एवं गृह विज्ञान विषय के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।