Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TGT PGT: Counselling for the posting of 2000 posts of UPSESSB TGT PGT teachers from 10 July

UP TGT PGT : टीजीटी पीजीटी शिक्षकों के 2000 पदों पर तैनाती को काउंसिलिंग 10 जुलाई से

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त रह गए शिक्षकों के दो हजा

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 July 2023 09:42 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त रह गए शिक्षकों के दो हजार से अधिक पदों पर प्रतीक्षा सूची से तैनाती के लिए काउंसिलिंग शिक्षा निदेशालय में दस जुलाई से 11 से तीन बजे तक होगी। टीजीटी 2016 में 791 व टीजीटी 2021 में 1056 जबकि पीजीटी 2021 में 90 और पीजीटी 2016 में भी तकरीबन 90 पद रिक्त हैं जिनका सत्यापन हो रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने वरीयता क्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को संस्था आवंटित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को अध्यक्ष, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-2 सदस्य सचिव जबकि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-3 को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। काउंसिलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का कटऑफ (गुणांक) एवं रिक्त पदों का विवरण विभागीय वेबसाइट www. madhyamikshiksha. upsdc. gov. in पर अलग से जारी किया जाएगा।

काउंसिलिंग की समय सारिणी
टीजीटी 2021
हिन्दी 17 जुलाई
संस्कृत, उर्दू एवं विज्ञान 18 जुलाई
अंग्रेजी 19 जुलाई
गणित 20 जुलाई
गृह विज्ञान, कला, संगीत गायन व संगीत वादन 21 जुलाई
वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा, सिलाई एवं जीव विज्ञान 24 जुलाई
सामाजिक विज्ञान 25 जुलाई

टीजीटी 2016
हिन्दी व गृह विज्ञान दस जुलाई
सामाजिक विज्ञान 11 जुलाई
संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा 12 जुलाई
गणित व अंग्रेजी 13 जुलाई
विज्ञान एवं जीव विज्ञान 14 जुलाई

पीजीटी 2021
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, इतिहास, नागरिक शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, शिक्षाशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, भूगोल, कला, शारीरिक शिक्षा, संगीत वादन एवं गृह विज्ञान 26 जुलाई

एडेड कॉलेजों के 1193 का तबादला
प्रयागराज। प्रदेशभर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 1193 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों का तबादला आदेश नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जारी कर दिया। 2021 में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के ऑनलाइन स्थानान्तरण के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी जो हाईकोर्ट में याचिकाएं लंबित होने के कारण फंसी हुई थीं। कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने तीन महीने में तबादले पर निर्णय लिए जाने का निर्देश दिया था। जिस पर आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुए गुणांक के आधार पर लगभग 356 अध्यापकों व प्रधानाचार्यों के स्थानान्तरण आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर वर्तमान सत्र में ऑफलाइन माध्यम से 951 स्थानान्तरण आवेदन-पत्र शिक्षा निदेशालय मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें