up tet results 2017: यूपी टीईटी 2017 में सफलता का प्रतिशत बढ़ा, शिक्षामित्रों ने भी दिया था एग्जाम, रिजल्ट चेक करें upbasiceduboard.gov.in पर
यूपी टीईटी 2017 रिजल्ट से शिक्षामित्रों की किस्मत का फैसला भी हो गया है। जिन शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी थी वो upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी-टीईटी 2017 में प्राथमिक...
यूपी टीईटी 2017 रिजल्ट से शिक्षामित्रों की किस्मत का फैसला भी हो गया है। जिन शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी थी वो upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी-टीईटी 2017 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता का ग्राफ बढ़ा है। 2016 की टीईटी में प्राथमिक स्तर में 11.38 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए थे जबकि इस साल की परीक्षा में 17.34 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
पास प्रतिशत बढ़ने का सबसे अधिक फायदा शिक्षामित्रों को होते हुए दिखाई दे रहा है। क्योंकि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के आवेदन किया था। सफलता का प्रतिशत बढ़ने से शिक्षामित्रों को भी फायदा होते दिख रहा है।
रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी
0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से बी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627568 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 531712 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 41888 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
आपको बता दें कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद पहली बार हो रही परीक्षा में तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हए थे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
आपके बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) अक्टूबर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए पहली पाली के लिए 570 और 2.30 से 5 बजे तक की दूसरी पाली के लिए 1064 कुल 1634 केंद्र बनाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।