Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TET Exam Today Static magistrates will not be able to carry mobiles at TET centers

UP TET : टीईटी केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सतर्कता, वीडियोग्राफी भी होगी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पर्चा लीक होने के बाद शिक्षा विभाग गंभीर है। रविवार यानी आज जिलेभर के 28 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में केंद्रों पर तैनात जोनल एवं स्टेटिक...

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, नोएडाSun, 23 Jan 2022 06:53 AM
share Share

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पर्चा लीक होने के बाद शिक्षा विभाग गंभीर है। रविवार यानी आज जिलेभर के 28 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में केंद्रों पर तैनात जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्यवेक्षक भी कैमरायुक्त मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

वहीं, केंद्र पर परीक्षा के दौरान एक वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा, जो केंद्र पर घटित प्रत्येक गतिविधि को अपने कैमरे में कैद करेगा। वहीं, कोरोना के लिहाज से बिना मास्क के अभ्यर्थी से लेकर स्टाफ तक को भी केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि 28 नवंबर 2021 को जिले में यूपी टीईटी परीक्षा होनी थी, लेकिन पहली पाली में प्राथमिक स्तर का पेपर लीक होने के कारण दोनों पालियों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था। परीक्षा नए सिरे से दोबारा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से काफी तैयारी की है।

परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या तो जिले में पहले जितनी ही है कि लेकिन, अभ्यर्थियों के रोल नंबर व केंद्र बदल दिए हैं। वहीं, अब स्टाफ की गतिविधि पर भी नियामक प्राधिकारी की पूरी नजर है। शिक्षा विभाग को आदेश दिए गए हैं कि टीईटी केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले पर्यवेक्षक से लेकर जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तक को कैमरा युक्त मोबाइल के प्रवेश न करने दिया जाए। वहीं, इस संबंध में डीआईओएस के माध्यम से भी आदेश जारी हो गए हैं। प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सम्पन्न होगी।

इस उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 22407 अभ्यर्थी को शामिल होना है। इनमें पहली पाली में 12852 और दूसरी पाली में 9555 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने नौ जोनल, 28 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 56 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

पल-पल की गतिविधि कैमरे में होगी कैद

प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए शिक्षा विभाग ने एक वीडियोग्राफर को भी नियुक्त किया है, जो परीक्षा से पूर्व ही केंद्र पर घटित सभी गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद रहेगा। इस तीसरी आंख से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी और पर्यवेक्षकों पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान यदि कोई भी पर्यवेक्षक या स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अभ्यर्थी संदिग्ध नजर आता है या उसकी हरकतें अजीब दिखती है, तो वीडियोग्राफर तत्काल मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देगा। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा, उसे बाद में किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इस बार उन्हें रोडवेज बसों में सफर भी मुफ्त कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी को अपना एक पहचान पत्र और परीक्षा का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। बिना इन दस्तावेजों के कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें