Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TET 2022: UP TET 2021 controversial questions this is high court latest update

UPTET 2022:यूपी टेट 2021 के विवादित प्रश्नों को लेकर यह है ताजा अपडेट

UP TET 2022: HC ने यूपी टेट 2021 के छह विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने सत्येंद्र कुमार यादव की याचिका पर अधिवक्

Anuradha Pandey विधि संवाददाता, प्रयागराजFri, 22 April 2022 02:46 PM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी टेट 2021 के छह विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने सत्येंद्र कुमार यादव की याचिका पर अधिवक्ता अनुराग अग्रहरि को सुनकर दिया है। याचिका में मांग की गई है कि विवादित सभी प्रश्नों के दो-दो सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएं। कहा गया है कि यूपी टेट 2021 का अंतिम रिजल्ट गत आठ अप्रैल को जारी हुआ। उसके बाद अभ्यर्थियों में छह प्रश्नों के उत्तर को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई, क्योंकि इन सभी प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही हैं। अभ्यर्थियों का दावा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अंतिम उत्तर कुंजी में छह प्रश्नों के उत्तर गलत दिए हैं, जिससे कई अभ्यर्थी केवल 1-2 अंक से उत्तीर्ण नहीं हो सके। याचिका में इन छह प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को इनके अंक प्रदान कर नए सिरे से परिणाम घोषित करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें