Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TET 2019: TET certificates reached in districts after ten months

यूपी-टीईटी 2019: दस महीने बाद जिलों में पहुंचे टीईटी के प्रमाणपत्र

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 के प्रमाणपत्र परिणाम घोषित होने के 10 महीने बाद जिलों को भेज दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 7 फरवरी को प्राथमिक एवं उच्च...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 11 Dec 2020 11:03 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 के प्रमाणपत्र परिणाम घोषित होने के 10 महीने बाद जिलों को भेज दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 7 फरवरी को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। 

नियमानुसार परिणाम घोषित होने के एक महीने में प्रमाणपत्र जिलों को भेज दिए जाने थे। लेकिन कोरोना काल में छपाई बाधित होने के कारण टीईटी के प्रमाणपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को नहीं भेजे जा सके थे। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि हफ्तेभर पहले ही प्रमाणपत्र जिलों को भेजे गए हैं। 
कुछ डायटों में प्रमाणपत्र वितरण का काम शुरू हो चुका है जबकि प्रयागराज में कुछ समय लगेगा। डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रमाणपत्र वितरण की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।

  UPTET 2020 Exam Date : जानें कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा, योगी सरकार ने दी एग्जाम कराने की अनुमति

गौरतलब है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1083016 अभ्यर्थियों में से 990744 शामिल हुए थे। इनमें से 294635 (29.74 प्रतिशत) सफल थे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 573322 आवेदकों में से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 (11.46 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं।


'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें