यूपी शिक्षामित्रों ने 30 हजार रुपए मासिक मानदेय की मांग की
शिक्षामित्रों ने 30 हजार रुपए मानदेय और कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग की है। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि परिषदीय शिक्षकों, शिक्षा...
शिक्षामित्रों ने 30 हजार रुपए मानदेय और कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग की है। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि परिषदीय शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाए, 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा किया जाए और बेसिक शिक्षा से एनजीओ की सुविधा खत्म की जाए।
अनिल यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र स्कूलों में पूरी निष्ठा व लगन से बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। मार्च 2023 तक प्रेरक प्रदेश बनाने का प्रण सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने लिया है। उसे पूरा करने के लिए शिक्षक व शिक्षामित्र प्रतिबद्ध है।
बैठक में धर्मेन्द्र कुमार, संदीप दत्त, रश्मिकांत द्विवेदी, दिनेश यादव, पवन विद्या वर्मा, विद्या निवास यादव,फारुख अहमद, महेश शनघर्षि ,विनय यादव ,दक्ष यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।