UP School reopen: ऐसे खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल, पढ़ें रिवाइज्ड गाइडलाइंस
UP School: उत्तर प्रदेश, यूपी के स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के रिवाइज्ड COVID दिशानिर्देशों के नए आदेशों के अनुसार, उत्तर...
UP School: उत्तर प्रदेश, यूपी के स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के रिवाइज्ड COVID दिशानिर्देशों के नए आदेशों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल नर्सरी से 8वीं वीं कक्षा के लिए 14 फरवरी, 2022 से फिर से खुलेंगे।
वहीं आपको बता दें, राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और सभी डिग्री कॉलेज पहले ही 7 फरवरी से फिर से शुरू कर दिए गए थे। आइए जानते है रिवाइज्ड COVID दिशानिर्देशों के बारे में।
आधिकारिक आदेशों में, सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना और हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है। इन सुरक्षा उपायों का पालन करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के स्कूलों को COVID हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए कहा गया है जो सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे।
इसके साथ ही स्कूलों को सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों में बदलाव की घोषणा के समय पालन करने के लिए भी कहा गया है। बता दें, स्कूल लंबे समय से बंद थे, ऐसे में स्कूलों को साफ सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।