Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Schools closed : All primary schools from class one to 8th in Uttar pradesh will be closed till 30 June

यूपी में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूल 30 जून तक बंद

उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के सभी विद्यालयों में 21 मई यानी शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू...

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजFri, 21 May 2021 09:38 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के सभी विद्यालयों में 21 मई यानी शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन एक से आठवीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन ई-पाठशाला के जरिए संचालित होगा। इस दौरान परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को जिला प्रशासन, सक्षम अधिकारी की ओर से दिए जाने वाले प्रशासकीय कार्य को पूरा करना होगा।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में जिक्र है कि प्रदेश सरकार ने 20 मई तक प्रदेश के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के साथ ऑनलाइन शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें