यूपी में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूल 30 जून तक बंद
उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के सभी विद्यालयों में 21 मई यानी शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू...
उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के सभी विद्यालयों में 21 मई यानी शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन एक से आठवीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन ई-पाठशाला के जरिए संचालित होगा। इस दौरान परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को जिला प्रशासन, सक्षम अधिकारी की ओर से दिए जाने वाले प्रशासकीय कार्य को पूरा करना होगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में जिक्र है कि प्रदेश सरकार ने 20 मई तक प्रदेश के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं दूसरे बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के साथ ऑनलाइन शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।