Hindi Newsकरियर न्यूज़UP school teacher transfer apply online for website intradistricttransfer upsdc gov in not working dates

वेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in में दिक्कत, यूपी में 19 दिन में कैसे करेंगे शिक्षकों का तबादला

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in शुक्रवार को भी नहीं खुल सकी।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 10 June 2023 06:11 AM
share Share

चार महीने की कवायद के बावजूद शिक्षकों के प्रमोशन में फेल बेसिक शिक्षा परिषद अब 19 दिन में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण करने जा रहा है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से आठ जून को जारी आदेश में नौ से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। 10 से 18 जून तक बीएसए के स्तर से शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन और डाटा लॉक करने, जबकि 19 से 22 जून तक स्थानान्तरण और 27 जून से कार्यमुक्त करने की व्यवस्था दी गई है।

लेकिन पहले दिन शुक्रवार को ही निर्धारित वेबसाइट interdistricttransfer.upsdc.gov.in क्रैश हो गई और शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। ऐसे में इतने कम समय में आवेदन समेत तबादले की प्रक्रिया पूरी होनी मुश्किल नजर आ रही है। गौरतलब है कि सचिव प्रताप सिंह बघेल ने परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए 31 जनवरी को आदेश जारी किया था। 30 अप्रैल तक प्रमोशन होना था लेकिन न तो सही वरिष्ठता सूची बनवा सके और न आज तक प्रमोशन हो सका।

चार दिन से जिले के अंदर तबादले की साइट भी ठप
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट शुक्रवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सकी। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने वेबसाइट 
intradistricttransfer.upsdc.gov.in के माध्यम से छह जून को दोपहर बाद से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए थे। आवेदन के लिए प्रदेशभर के शिक्षक परेशान हैं लेकिन 72 घंटे बाद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें