यूपी स्कूल अपडेट : लखनऊ में इन शर्तों के साथ खुल सकते हैं प्राइवेट स्कूल
प्राइवेट स्कूल संचालकों ने लखनऊ के विद्यालयों को 2 शिफ्टों में खोलने का प्रस्ताव दिया है। कक्षा 10 व 12 के छात्रों की कक्षाएं आठ से 11 बजे तथा कक्षा नौ व 11 के छात्रों की कक्षाएं दोपहर 12 से तीन बजे...
प्राइवेट स्कूल संचालकों ने लखनऊ के विद्यालयों को 2 शिफ्टों में खोलने का प्रस्ताव दिया है। कक्षा 10 व 12 के छात्रों की कक्षाएं आठ से 11 बजे तथा कक्षा नौ व 11 के छात्रों की कक्षाएं दोपहर 12 से तीन बजे के बीच संचालित करने का प्रस्ताव है। कक्षाएं छात्रों के माता-पिता की लिखित सहमति पर चलेंगी।
निजी स्कूल संगठनों ने इसके लिए कुछ मानक निर्धारित किए हैं। सावधानियां भी रखने की बात कही है। इसी के आधार पर उन्होंने प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस पर निर्णय होने के बाद अक्टूबर में स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को अभी स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं। वह अपने बच्चों के प्रति कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। कई अभिभावकों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से वह संतुष्ट हैं। स्कूलों में भेजने से कोविड-19 का खतरा और बढ़ जाएगा। इसलिए फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई ही ठीक है।
यह सावधानियां दिखा बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारी
- छात्रों के प्रवेश के लिए स्कूल में न्यूनतम दो गेट खोले जाएंगे
- कक्षा नौ व 12 के छात्र गेट नंबर दो व कक्षा 10 व 11 के छात्र गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे तथा इसी से बाहर निकलेंगे।
- गेट व वॉशरूम के पास सैनिटाइजेशन का इंतजाम होगा
- बिना मास्क व सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित होगा
- सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए पांच पांच मीटर पर गोले बनाए जाएंगे
- कक्षा में अधिकतम 20 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी
- हर मेज पर बैठने वाले छात्र का नाम लिखा जाएगा
- स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा नहीं होगी
- अवकाश के समय छात्रों को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा
- टिफिन व पानी की बोतल की शेयरिंग नहीं होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।