Hindi Newsकरियर न्यूज़up school female teacher who passed 10th and 12th class in same year sacked from job

यूपी में एक ही साल में 10वीं 12वीं पास करने वाली महिला टीचर नौकरी से निकाली गई

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विकासखंड किशनी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय नगला अहिर में तैनात एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षिका ने फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पायी थी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, मैनपुरीThu, 29 Dec 2022 06:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मैनपुरी में विकासखंड किशनी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय नगला अहिर में तैनात एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षिका ने फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पायी थी। जिला चयन समिति की बैठक में सहमति बनी। जिसके बाद बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया। शिक्षिका ने एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। 

 किशनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला अहिर में तैनात शिक्षिका सौरिंख निवासी लक्ष्मी देवी ने वर्ष 2018 में नौकरी पायी थी। लक्ष्मी द्वारा एक ही वर्ष में दो जगह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने की शिकायत बीएसए से की गई थी। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो खंड शिक्षाधिकारियों से जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। खंड शिक्षाधिकारियों की समिति ने शिक्षिका के अभिलेख फर्जी माने। कहा कि एक परीक्षार्थी एक ही साल में दो जगह से परीक्षा में कैसे शामिल हो सकता है। 

जिला चयन समिति ने जताई सहमति
खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए कार्यालय में जिला चयन समिति की बैठक हुई। समिति में शामिल बीएसए दीपिका गुप्ता, डायट प्राचार्य नरेंद्र कुमार, जीजीआईसी की प्रवक्ता सुनीता, जीआईसी के प्रवक्ता सुरेश चंद्र ने शिक्षिका के अभिलेख फर्जी मानते हुए बर्खास्तगी पर  सहमति जताई और बर्खास्त कर दिया। बीएसए दीपिका गुप्ता का कहना है कि शिक्षिका को खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें