यूपी में स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद, UPMSP इंप्रूवमेंट परीक्षा पर लिया गया यह फैसला
यूपी में 17 व 18 सितंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते हुये योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे। हालांकि 18...
यूपी में 17 व 18 सितंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते हुये योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे। हालांकि 18 सितंबर को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा के लिए 590 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक संकलन केंद्र बनाया गया है। 18 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिलों को कॉपी पेपर पहले ही भेजा जा चुका है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 4 व 6 अक्टूबर को संपन्न होगी।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सीएण योगी ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए
जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने संबंधित जनपदों के अधिकारियों को आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।