Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Scholarship News: 958 students seeking scholarship missing from institutions report sent to government

UP Scholarship News: वजीफा मांग रहे 958 छात्र संस्थानों से गुम, सरकार को भेजी रिपोर्ट

मदरसों व अल्पसंख्यक संस्थानों में छात्रों की संख्या व छात्रवृत्ति को लेकर शासन जांच करा रहा है। जांच में सामने आया है कि ऐसे छात्रों ने भी दाखिला लिया जिनकी बॉयोमेट्रिक हाजिरी दर्ज नहीं कराई गई। ऐसे म

Alakha Ram Singh संवाददाता, बाराबंकीSun, 15 Oct 2023 04:37 PM
share Share
Follow Us on

UP Scholarship News: जिले के मदरसों व अल्पसंख्यक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति के लिए हुए आवेदनों की जांच शासन स्तर से कराई गई। जिसमें 950 छात्र छात्राओं का लेखा जोखा ही संस्थानों में नहीं मिला। इन छात्रों की बायोमैट्रिक तक नहीं कराई गई। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष के यह छात्र कहीं दूसरे संस्थानों में प्रवेश करा लिया है या तो पढ़ाई छोड़ दी है।

छात्रवृत्ति घोटाला मिलने के बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में जांच कराई थी। यह जांच जिले में भी हुई थी। जिले में 27 मदरसा सहित 173 अल्पसंख्यक संस्थान हैं, जहां पिछले वर्ष कक्षा आठ के ऊपर पांच हजार 298 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। हालांकि इन छात्रों को कोई छात्रवृत्ति नहीं मिली थी। चिह्नित शैक्षणिक संस्थानों की जांच की गई। 173 संस्थानों में से 140 ने बायोमीट्रिक से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ली। बायोमीट्रिक में 950 बच्चों की उपस्थिति नहीं आई, क्योंकि यह विद्यार्थी नहीं मिले। 4348 विद्यार्थियों की बायोमीट्रिक जांच में पायी गई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीके द्विवेदी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के शैक्षिक सत्र 2022-23 में संस्थाओं के स्तर से अग्रसारित किए गए छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदनों को केंद्र सरकार द्वारा जांच कराई गई थी। संस्थाओं व उनके अंतर्गत किए गए आवेदनों में अनियमितता मिली है। इसलिए जांच के क्रम में संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं के बायोमीट्रिक सत्यापन कराया गया। केंद्र से 173 संस्थाओं में से 140 सूची भेजी थी। इंस्टीट्यूट के नोडल आफिसर व संस्थाध्यक्ष तथा 5,298 छात्र-छात्राओं का बायोमीट्रिक प्रमाणन किया गया। 140 संस्थानों में हो रही बायोमीट्रिक प्रक्रिया में 950 विद्यार्थी गायब मिले। यह छात्र पिछले वर्ष के हैं। इसलिए कोई दूसरी जगह चला गया तो किसी ने पढ़ाई छोड़ दी है। जांच का व्योरा राज्य सरकार को भेजा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें