UP Polytechnic JEECUP Counselling 2022 : सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, जानें आगे की प्रक्रिया और दाखिले के नियम
JEECUP Counselling 2022 : यूपी पॉलीटेक्निक जेईईसीयूपी काउंसलिंग प्रक्रिया का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। सीट आवंटन आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
UP Polytechnic JEECUP Counselling 2022 : यूपी पॉलीटेक्निक जेईईसीयूपी काउंसलिंग प्रक्रिया का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। पहले चरण की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स अपना सीट आवंटन ( JEECUP Seat Allotment Result 2022 round 1 ) आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम आएगा उन्हें अलॉटेड सीट 13 सितंबर तक फ्रीज करनी होगी। फ्रीज किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11-13 सितंबर तक होंगे।
यूपी पॉलिटेक्निकल काउंसलिंग के पहले चरण में 45,861 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 42,567 स्टूडेंट्स ने फीस जमा की और 39,029 ने चॉइस लॉक की।
इसके अलावा सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी 11-13 सितंबर तक चलेंगे। सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 सितंबर को आएगा। थर्ड राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर से 18 सितंबर तक होंगे और रिजल्ट 19 को आएगा। कुल मिलाकर 23 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी। 24 सितंबर से कक्षाएं शुरू होंगी।
यहां जानें सीट अलॉटमेंट के नियम और आगे की एडमिशन की प्रक्रिया
1- सीटों का आवंटन अभ्यर्थी द्वारा भरी गई सीट विकल्पों के आधार पर ही किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन प्रदेश के सभी जनपदों में बने सहायता केन्द्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने जनपद में ही प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकंगे।
2- प्रथम तीन चरण केवल उत्तर प्रदेश राज्य के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और प्रवेश के लिए है। अन्य राज्य के अभ्यर्थी चौथे चरण की काउन्सिलिंग से भाग ले सकते हैं।
3- सीट आवंटन के पश्चात फ्लोट/फ्रीज विकल्प का चयन करना आवश्यक होगा। फ्लोट विकल्प का चयन करने की स्थिति में अभ्यर्थी को रू 3000/-सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। फ्रीज विकल्प का चयन करने की स्थिति में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जनपद में बने सहायता केन्द्र पर जाना होगा। डॉक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के बाद इंस्टीट्यूट की एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
4- पहले चरण के सीट आवंटन के पश्चात यदि कोई अभ्यर्थी फ्लोट विकल्प के चयन के बाद सिक्योरिटी राशि नहीं जमा करता है तो वह द्वितीय व तृतीय चरण की काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। इसी प्रकार फ्रीज विकल्प का चयन करने के बाद यदि अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में डाक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन नहीं कराता है अथवा तय अवधि में एडमिशन फीस जमा नहीं करता है तो वह द्वितीय व तृतीय चरण की काउंसलिगं के लिए पात्र नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थी चतुर्थ चरण में फिर से काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। द्वितीय चरण की काउंसलिंग में भी यह प्रक्रिया लागू होगी।
5- डाक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन के बाद राजकीय तथा अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं के अभ्यर्थी अपने लॉगिन से सम्पूर्ण शुल्क नियत तिथियों में जमा करेगें। निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेशित अभ्यर्थी केवल रू0 3000/-अपने लॉगिन के माध्यम से प्रत्येक चरण के लिये निर्धारित अंतिम तिथि तथा समय तक जमा करेगें। शेष शुल्क अभ्यर्थी संस्था में उपस्थित होकर जमा करेगें।
6- यदि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो वह द्वितीय चरण में रजिस्ट्रेशन कराकर काउंसलिंग में भाग ले सकता है। इसी प्रकार द्वितीय चरण तक रजिस्ट्रेशन न कराने वाले अभ्यर्थी तृतीय चरण में रजिस्ट्रेशन कराकर काउन्सिलिंग में भाग ले सकता है।
7- चयनित जनपत और चयनित पालीटेक्निक संस्था में ऑरिजनल डॉक्यूमेंट तथा एक-एक फोटोकॉपी के साथ आवंटन के चरण की निर्धारित तिथियों में ही उपस्थित होगा अन्यथा उसका आवंटन निरस्त माना जायेगा।
8. Admitted Seat Withdraw की दशा में आवंटित इंस्टीट्यूट व कोर्स पूर्णतया निरस्त
हो जाएगा एवं जमा किया गया सम्पूर्ण प्रवेश शुल्क वापस कर दिया जायेगा, ऐसे अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के समस्त चरणों से बाहर हो जायेंगे एवं किसी भी दशा में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।