Hindi Newsकरियर न्यूज़UP polytechnic JEECUP Counseling 2022: Registration of 18155 in first day polytechnic counseling

UP polytechnic JEECUP Counselling 2022: पहले दिन पॉलीटेक्निक काउंसलिंग में 18155 का रजिस्ट्रेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि सर्वर में कोई दिक्कत नहीं थी। पहला दिन होने की वजह से दोपहर में काउंसलिंग शुरू हई। काउंसलिंग से जुड़ी जानकारियां jeecup.admission.nic.in पर भी

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता।, लखनऊThu, 8 Sep 2022 08:22 AM
share Share

पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग में पहले दिन बुधवार को 18155 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की। 15337 ने फीस जमा करायी। कुछ की शिकायत थी कि वह सुबह से पंजीकरण का प्रयास कर रहे थे लेकिन सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था। हालांकि दोपहर करीब 1230 बजे पंजीकरण शुरू हो गया।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि सर्वर में कोई दिक्कत नहीं थी। पहला दिन होने की वजह से दोपहर में काउंसलिंग शुरू हई। काउंसलिंग से जुड़ी जानकारियां jeecup.admission.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। 

पहले राउंड की ज्वाइस फिलिंग और लॉकिग की प्रक्रिया भी 9 सितंबर तक होगी। इसके बाद पहले राउंड की सीट का अलॉटमेंट 10 सितंबर को किया जाएगा। फ्रीज किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11-13 सितंबर तक होंगे।इसके अलावा सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी 11-13 सितंबर तक चलेंगे। कुल मिलाकर 23 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी।

केकेसी की दूसरी मेरिट

लखनऊ। केकेसी कॉलेज, नेशनल कॉलेज और शिया पीजी कॉलेज में स्नातक प्रवेश काउंसलिंग जारी है। केकेसी में बची सीटों के लिए बुधवार शाम दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी गई है। नेशनल कॉलेज में लुआक्सेट में बीकॉम में दूसरे दिन काउंसलिंग हुई। सभी रेगुलर सीट भर गई हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें