Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Polytechnic JEECUP 2022: UPJEE UP Polytechnic entrance exam will be online know when applications will start

UP Polytechnic JEECUP 2022 : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा होगी ऑनलाइन, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

UP Polytechnic JEECUP : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन फरवरी के अंत तक शुरू होंगे और ये भी ऑनलाइन ही होंगे। संयुक्त प्रवेश...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Feb 2022 08:05 AM
share Share
Follow Us on

UP Polytechnic JEECUP : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन फरवरी के अंत तक शुरू होंगे और ये भी ऑनलाइन ही होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंथन किया गया। परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि पहले दौर की बैठक में प्रक्रिया पर बातचीत हुई है और अगली बैठक में प्रवेश, नतीजे और काउंसलिंग आदि समय सारणी पर निर्णय लिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार पॉलीटेक्निक संस्थानों में आवेदन फरवरी के अंत तक शुरू हो जाएंगे और प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

शिक्षकों की कमी के चलते कम हुई सीटें
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पिछले वर्ष नवंबर माह में इसकी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही सहायता प्राप्त संस्थाओं की दूसरी पाली पर रोक लगा दी गई थी। संस्थानों से अपना पक्ष भी रखने को कहा गया था और अब तकनीकी शिक्षा परिषद ने संस्थाओं के पक्ष को खारिज कर दिया है। इसलिए अगस्त से शुरू होने वाले नए सत्र में दूसरी पाली में प्रवेश नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें